लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब होगा 'कीमतों का विकास'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 22, 2022 14:19 IST

यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ महीनों से ईंधन और गैस की कीमतों में काफी बड़ा ठहराव आया था, जो चुनाव के खत्म होते ही एक बार फिर उछाल मारने लगा है। इसी बात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार अब 'मुद्रास्फीति महामारी' के खिलाफ आम जनता को 'बर्तन फोड़ने' की सलाह देगीचुनाव खत्म होने के बाद मोदी सरकार अब 'कीमतों के विकास' की दिशा में बेहतरीन काम करेगीडीजल-पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और गैस सिलेंडर में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमले करते हुए कहा कि अब चुनाव के बाद मोदी सरकार मुद्रास्फीति पर लगे 'लॉकडाउन' को हटा रही है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में की गई बढोतरीके लिए कड़ा व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा कि ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगाए गए 'लॉकडाउन' को सरकार ने हटा लिया है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है। अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘विकास’ करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao"

असल में यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ महीनों से ईंधन और गैस की कीमतों में काफी बड़ा ठहराव आया था, जो चुनाव के खत्म होते ही एक बार फिर उछाल मारने लगा है।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड लॉकडाउन के पहले चरण में थाली-चम्मच को पीटकर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के आह्वान पर भी कटाक्ष किया है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सरकार अब 'मुद्रास्फीति महामारी' के खिलाफ आम जनता को 'बर्तन फोड़ने' की सलाह देगी। मोदी सरकार अब 'कीमतों के विकास' की दिशा में बेहतरीन काम करेगी।

मालूम हो कि आज मोदी सरकार ने चार महीने में पहली बार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी इजाफा किया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर और रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

सरकार द्वारा ईंधन के दाम बढ़ाये जाने पर कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल के राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया था, जिसे खारिज किये जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने मिलकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए 'बधाई' देने का प्रस्ताव रखा। खड़गे का कहना था कि आकिरकार मोदी सरकार ने 1  हजार रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का लक्ष्य हासिल कर ही लिया।

वहीं इस मामले में केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'लोग कह रहे हैं, मोदी जी से अच्छे दिन नहीं चाहिए'। कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले प्रचार के दौरान ईंधन की कीमतों के बढ़ने की भविष्यवाणी कर दी थी।

वहीं राहुल गांधी ने भी 5 मार्च को आम जनता से अपनी कारों में ईंधन भरवा लेने की गुजारिश करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। 

टॅग्स :राहुल गांधीLPGपेट्रोल का भावमोदी सरकारCentral Government
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें