राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान के किसानों का सम्पूर्ण कर्ज कब माफ होगा : पूनियां

By भाषा | Updated: February 12, 2021 20:00 IST2021-02-12T20:00:37+5:302021-02-12T20:00:37+5:30

Rahul Gandhi should tell when the entire debt of Rajasthan farmers will be forgiven: Pooni | राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान के किसानों का सम्पूर्ण कर्ज कब माफ होगा : पूनियां

राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान के किसानों का सम्पूर्ण कर्ज कब माफ होगा : पूनियां

जयपुर, 12 फरवरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बताएं कि राज्य के सभी किसानों का कर्ज कब माफ होगा?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केन्द्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर तो हमला करते हैं लेकिन राजस्थान के किसानों की कर्जा माफी पर कुछ नहीं बोलते।

पूनियां ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान राहुल गांधी ने एक से दस तक की गिनती बोलते हुए वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दस दिनों में सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर दिया जाएगा। लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बने सवा दो वर्ष गुजर गए, लेकिन सभी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, सिर्फ को-ऑपरेटिव बैंक से लिया गया कर्जा ही माफ हुआ है, राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्जा अभी तक भी माफ नहीं हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की कर्जा माफी पर एक शब्द भी नहीं बोलने से जाहिर होता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर विधानसभा का चुनाव जीती है।

अजमेर दौरे के दौरान पूनियां ने सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मत्था टेका। उन्होंने खादिम पदाधिकारियों की उपस्थिति में जियारत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi should tell when the entire debt of Rajasthan farmers will be forgiven: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे