राहुल गांधी ने अमेठी में कोरोना रोगियों के लिये दवाओं की दस हजार किट भेजी

By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:31 IST2021-05-29T17:31:33+5:302021-05-29T17:31:33+5:30

rahul gandhi sent ten thousand kits of medicines for corona patients in amethi | राहुल गांधी ने अमेठी में कोरोना रोगियों के लिये दवाओं की दस हजार किट भेजी

राहुल गांधी ने अमेठी में कोरोना रोगियों के लिये दवाओं की दस हजार किट भेजी

अमेठी (उप्र)29 मई कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पृथकवास में रहकर संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के लिए दवाओं की 10 हजार किट भेजी है। इससे पहले अमेठी के पूर्व सांसद जिले के लिए ऑक्सीजन सांद्रक और ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेज चुके हैं।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने शनिवार को बताया कि मेडिसीन किट में कोरोना उपचार सम्बंधी आवश्यक दवाएं हैं जो चिकित्सकों के परामर्श के साथ जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जायेंगी।

सिंघल ने कहा कि अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले के लिए भेजी गई 10 हजार गृह पृथकवास उपचार किट जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आ गई है। इन किट की आपूर्ति सेवा सत्याग्रह के तहत की गई है। यह किट चिकित्सकों के परामर्श के अनुरूप जरूरतमंदों को ब्लॉक अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों, और ग्राम सभा अध्यक्षों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी|

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी द्वारा भेजे गए 20 सांद्रक और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर "कांग्रेस कोविड केयर अमेठी हेल्पलाइन" के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंच रही है, वैसे ही दवाओं की किट भी जरूरतमंदों/असहायों तक पहुंचेगी|

गौरतलब है कि राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से हार गए थे। वह इस समय वायनाड (केरल)से सांसद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: rahul gandhi sent ten thousand kits of medicines for corona patients in amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे