लाइव न्यूज़ :

सीतारमण के 'एक्ट ऑफ गॉड' वाले बयान पर राहुल गांधी का तंज, नोटबंदी, GST और फेल लॉकडाउन से बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 28, 2020 19:08 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी (GST) परिषद की 41वीं बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई है, जो कि एक दैवीय घटना है (एक्ट ऑफ गॉड) और इससे चालू वित्त वर्ष में इसमें संकुचन आयोगा।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार अर्थव्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई है।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी (GST) परिषद की 41वीं बैठक के बाद गुरुवार (27 अगस्त) पत्रकारों से कहा था कि अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई है, जो कि एक 'दैवीय घटना' (Act of God) है और इससे चालू वित्त वर्ष में इसमें संकुचन आएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान पर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार (28 अगस्त) को ट्वीट करते हुए कहा है कि नोटबंदी, GST और फेल लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''भारतीय अर्थव्यवस्था इन तीन बड़े कारणों की वजह से तबाह हुई है, नोटबंदी, जीएसटी और फेल लॉकडाउन। इसके अलावा जो भी कहा जा रहा है वो झूठ है।''

सीतारमण के 'एक्ट ऑफ गॉड' वाले बयान पर माकपा ने भी किया पलटवार

माकपा ने भी जीएसटी राजस्व की कमी के मामले पर शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सरकार उद्योगपतियों से मिलीभगत, नाकाम नीतियों और कठोर रवैये से अर्थव्यवस्था को बर्बाद करके ''भगवान को कोस रही है।'' 

सीतारमण येचुरी के बयान पर माकपा महासचिव सीताराम ने कहा, ''यदि आवश्यक हो तो केन्द्र सरकार कर्ज लेकर राज्यों के बकाए का भुगतान करे। राज्य सरकारें कर्ज क्यों लें? क्या इसे सहकारी संघवाद कहते हैं? भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बाद राज्यों को लूटा जा रहा है। दैवीय कारण बताकर?'' 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई है, जो कि एक 'दैवीय घटना' है और इससे चालू वित्त वर्ष में इसमें संकुचन आएगा। 

सीतारमण येचुरी ने कहा ''उद्योगपतियों से मिलीभगत, अक्षमता और असंवेदनशीलता की वजह से महामारी से काफी पहले ही लोगों की आजीविकाएं और जिंदगियां बर्बाद हो गई थीं। अब भगवान को कोसा जा रहा है।

जानें सीतारमण ने GST  परिषद की 41वीं बैठक में क्या-क्या कहा? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई है, जो कि एक दैवीय घटना है और इससे चालू वित्त वर्ष में इसमें संकुचन आयोगा। चालू चालू वित्त वर्ष में जीएसटी राजस्व प्राप्ति में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी का अनुमान लगाया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद 41वीं बैठक के बाद मीडिया से कहा कि स्पष्ट रूप से जीएसटी क्रियान्वयन के कारण जो क्षतिपूर्ति बनती है, केंद्र उसका भुतान करेगा। केंद्र के आकलन के अनुसार चालू वित्त वर्ष में क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 3 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। इसमें से 65,000 करोड़ रुपये की भरपाई जीएसटी के अंतर्गत लगाये गये उपकर से प्राप्त राशि से होगी। इसीलिए कुल 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी रहने का अनुमान है।

टॅग्स :राहुल गांधीनिर्मला सीतारमणकांग्रेसभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसनोटबंदीजीएसटीकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की