ट्विटर पर जम कर बरसे राहुल गांधी, अकाउंट बंद किए जाने पर बोले- ये लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 13, 2021 12:23 IST2021-08-13T12:08:40+5:302021-08-13T12:23:34+5:30
राहुल गांधी ने 'ट्विटर का खतरनाक खेल' शीर्षक से यूट्यूब पर एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो में राहुल गांधी ने ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करें, यह एक राजनेता होने के नाते मुझे मंजूर नहीं हैं.

राहुल गांधी ने बताया 'ट्विटर का खतरनाक खेल', एकाउंट लॉक होने पर जमकर बरसे राहुल
राहुल गांधीने ट्विटर एकाउंट ब्लॉक किए जाने पर ट्विटर को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने कहा कि ट्विटर की यह कार्रवाई भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है. राहुल ने कहा कि एक सोशल मीडिया कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, मेरे अकाउंट को लॉक कर ट्विटर उनके अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचल रहा है.
राहुल ने कहा, 'भारतीयों के रूप में हमें यह सवाल पूछना है - क्या हम कंपनियों को यह अनुमति देने जा रहे हैं'
'ट्विटर का खतरनाक खेल'
राहुल गांधी ने 'ट्विटर का खतरनाक खेल' शीर्षक से यूट्यूब पर एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो में राहुल गांधी ने ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करें, यह एक राजनेता होने के नाते मुझे मंजूर नहीं हैं.'
राहुल ने कहा, 'मेरे ट्विटर एकाउंट को बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं, यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है.'
सरकार के दबाव में काम कर रहा ट्विटर
राहुल ने कहा कि ट्विटर का एक्शन दिखाता है कि वे एक तटस्थ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं हैं. वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और मीडिया पर भी सरकार का नियंत्रण है. अब हमारे पास एक मात्र यही आशा की किरण थी, लेकिन ऐसा लगता है कि ये प्लेटफॉर्म भी तटस्थ नहीं है.'
यह हैं पूरा मामला
ट्विटर ने हाल में कई कांग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल्स लॉक कर दिए है. ट्विटर ने इसका कारण लॉक अकाउंट्स से शेयर की गई सामग्री को अपने नियमों का उल्लंघन बताया है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ तस्वीरें ट्वीट की थीं. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया था. इसे आयोग ने नाबालिग की निजता का उल्लंघन बताया था. जिसके बाद आयोग ने ट्विटर को कांग्रेस नेता के अकाउंट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.