राहुल गांधी ने 'ओखी' तूफान प्रभावितों का बांटा दर्द, केरल और तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 14, 2017 05:18 PM2017-12-14T17:18:29+5:302017-12-14T17:31:03+5:30

राहुल गांधी ने पीड़ितों से कहा, “मैं भले ही शारीरिक रूप से यहां नहीं था, लेकिन अपनी आत्मा से था।”

Rahul Gandhi reached the 'Okhi' share of Pandit influencing victims, tour of Kerala and Tamilnadu | राहुल गांधी ने 'ओखी' तूफान प्रभावितों का बांटा दर्द, केरल और तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे

राहुल गांधी ने 'ओखी' तूफान प्रभावितों का बांटा दर्द, केरल और तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे

तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस): गुजरात के तीन महीने लंबे दौरे के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को तूफान 'ओखी' से प्रभावित केरल के दो और तमिलनाडु के एक तटीय गांव का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन करने की भी मांग की।

राहुल ने कहा, "किसानों के लिए अलग से मंत्रालय है लेकिन मत्स्य क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए कोई मंत्रालय नहीं है। मैं मत्स्य क्षेत्र की जरूरतों के लिए नए मंत्रालय का गठन होते देखना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "हर किसी को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए।" राहुल गांधी गुरुवार को तूफान से प्रभावित तमिलनाडु व केरल के तटीय गांवों के एकदिवसीय दौरे पर हैं।



 

पुनथूरा और विझिनजाम में बड़ी संख्या में स्थानीय मछुआरों ने राहुल को धर्यपूर्वक सुना। तूफान से इन दो गांवों में सबसे ज्यादा 30 मछुआरे मारे गए हैं। यहां 70 से अधिक मछुआरे अभी भी लापता हैं। राहुल ने ग्रामीणों से कहा, "मुझे यहां पहले आना चाहिए था..हालांकि जब यहां आपदा आई, मैं यहां उपस्थित नहीं था, लेकिन मेरी आत्मा यहीं थी।"

राहुल ने दोनों जगहों पर मछुआरों से बातचीत की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul Gandhi reached the 'Okhi' share of Pandit influencing victims, tour of Kerala and Tamilnadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे