अनुच्छेद 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- केंद्र सरकार के इस फैसले से हुआ संविधान का उल्लंघन

By स्वाति सिंह | Updated: August 6, 2019 13:10 IST2019-08-06T13:10:24+5:302019-08-06T13:10:24+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव को पेश किया है। उन्होंने पेश करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा कि कांग्रेस कश्मीर मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे।

rahul gandhi over article 370 saying that This nation is made by its people, not plots of land | अनुच्छेद 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- केंद्र सरकार के इस फैसले से हुआ संविधान का उल्लंघन

अनुच्छेद 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- केंद्र सरकार के इस फैसले से हुआ संविधान का उल्लंघन

Highlightsराहुल गांधी ने लिखा कि बीजेपी के इस फैसले से राष्ट्र को खतरा है।लोकसभा में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनगठन विधेयक पेश किया।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा कि बीजेपी के इस फैसले से राष्ट्र को खतरा है।

उन्होंने लिखा ' कार्यकारी शक्ति के इस दुरुपयोग का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर प्रभाव है। केंद्र सरकार के इस फैसले से संविधान का उल्लंघन हुआ है।केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। राष्ट्र उसके लोगों से बनता है ना कि जमीन के टुकड़े से।'

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव को पेश किया है। उन्होंने पेश करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा कि कांग्रेस कश्मीर मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे। अमित शाह ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का मत है कि संयुक्त राष्ट्र जम्मू कश्मीर की निगरानी कर सकता है, यह कांग्रेस साफ करे। 

लोकसभा में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनगठन विधेयक पेश किया। यह विधेयक सोमवार को राज्य सभा में ध्वनी मत से पारित हुआ। नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय संविधान की अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म कर दिया, जिसे राष्ट्रपति ने सोमवार को ही लागू कर दिया।

Web Title: rahul gandhi over article 370 saying that This nation is made by its people, not plots of land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे