राहुल ने वीडियो जारी कर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा

By भाषा | Updated: September 9, 2020 13:13 IST2020-09-09T13:13:13+5:302020-09-09T13:13:13+5:30

राहुल गांधी कोरोना लॉकडाउन के वक्त से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी, लटकी हुई सरकारी परीक्षाओं, निजीकरण, कोरोना वायरस,अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। 

Rahul Gandhi On Lockdown In New Video release says Modi Ji's Disaster Plan | राहुल ने वीडियो जारी कर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने दावा किया कि लॉकडाउन कोरोना पर आक्रमण नहीं था, बल्कि यह हिंदुस्तान के गरीबों पर हमला था। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने एक बार नहीं अनेक बार सरकार से कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (09 सितंबर) को दावा किया कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से अचानक लगाया गया लॉकडाउन देश के युवाओं के भविष्य , गरीबों और असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर यह भी कहा कि इस आक्रमण के खिलाफ लोगों को खड़ा होना पड़ेगा।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि यह लॉकडाउन देश के असंगठित वर्ग के लिए ‘ मृत्युदंड’ साबित हुआ। कांग्रेस नेता ने वीडियो में कहा , ‘‘ कोरोना के नाम पर जो किया गया वो असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण था। गरीब लोग , छोटे एवं मध्यम कारोबारी रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। लेकिन आपने बिना किसी नोटिस के लॉकडाउन किया , आपने इनके ऊपर आक्रमण किया। ’’

उन्होंने दावा किया , ‘‘ प्रधानमंत्री जी ने कहा 21 दिन की लड़ाई होगी। असंगठित क्षेत्र के रीड़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई। ’’ उनके मुताबिक , जब लॉकडाउन के खुलने का समय आया , तो कांग्रेस पार्टी ने एक बार नहीं अनेक बार सरकार से कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी , ‘ न्याय’ योजना जैसी एक योजना लागू करनी पड़ेगी , बैंक खातों में सीधा पैसा डालना पड़ेगा। लेकिन सरकार ने यह नहीं किया ।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘हमने कहा कि लघु एवं मध्यम स्तर के कारोबारों के लिए आप एक पैकज तैयार कीजिए , उनको बचाने की जरूरत है। सरकार ने कुछ नहीं किया , उल्टा सरकार ने सबसे अमीर 15-20 लोगों का लाखों करोड़ों रुपये का कर माफ किया। ’’

राहुल ने दावा किया कि लॉकडाउन कोरोना पर आक्रमण नहीं था , बल्कि यह हिंदुस्तान के गरीबों , युवाओं के भविष्य , मजदूर किसान और छोटे व्यापारियों तथा असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। उन्होंने कहा , ‘‘ हमें इस बात को समझना होगा और इस आक्रमण के खिलाफ हम सबको खड़ा होना होगा। ’’ 

Web Title: Rahul Gandhi On Lockdown In New Video release says Modi Ji's Disaster Plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे