राहुल गांधी ने केरल में स्कूली छात्राओं से संवाद किया

By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:17 IST2021-01-27T16:17:36+5:302021-01-27T16:17:36+5:30

Rahul Gandhi interacted with schoolgirls in Kerala | राहुल गांधी ने केरल में स्कूली छात्राओं से संवाद किया

राहुल गांधी ने केरल में स्कूली छात्राओं से संवाद किया

मल्लप्पुरम (केरल), 27 जनवरी केरल के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां स्कूली छात्राओं से बातचीत की और उनका आह्वान किया कि वे आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से स्वतंत्र बनें।

राहुल गांधी मंगलवार को यहां पहुंचे और एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं से संवाद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण चीज आपकी स्वतंत्रता है। आप किसी पर निर्भर नहीं हैं और आप लोगों को अपने बल पर प्रयास करना और आगे बढ़ना होगा। इसमें आपकी आर्थिक और मनोवैज्ञानिक स्वतंत्रता भी शामिल है।’’

कांग्रेस नेता के मुताबिक, समाज प्राय: लड़कियों और महिलाओं का स्वतंत्र होना पसंद नहीं करता।

उन्होंने कहा, ‘‘आप पर यह जिम्मेदारी भी है कि आप खुद स्वतंत्र बनें और दूसरी बहनों को ऐसा करने में मदद करें।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के कई नेताओं ने कारीपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी की अगवानी की।

केरल में इस अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi interacted with schoolgirls in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे