राहुल गांधी ने कल पार्टी कार्यसमिति की बुलाई बैठक, घोषणा पत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

By शीलेष शर्मा | Updated: March 24, 2019 17:22 IST2019-03-24T17:15:15+5:302019-03-24T17:22:01+5:30

पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्य समिति कल ही पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान और उसके लिये तैयार की जा रही सामग्री को भी ज़ारी करने की रणनीति तैयार करेगी। 

Rahul Gandhi calls meeting of party work committee will talk on manifesto | राहुल गांधी ने कल पार्टी कार्यसमिति की बुलाई बैठक, घोषणा पत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

राहुल गांधी ने कल पार्टी कार्यसमिति की बुलाई बैठक, घोषणा पत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

Highlightsकल की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.अनेक राज्यों में कांग्रेस किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है लेकिन उन राज्यों के क्षेत्रीय दल चुनाव बाद कांग्रेस के लिये महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने  कल पार्टी की कार्य समिति की  बैठक बुलाई है ,इस बैठक में घोषणा पत्र तैयार करने वाली समित चुनावी घोषणा पत्र को अनुमोदन करने के लिये पेश कर सकती है तथा  चुनावी घोषणा पत्र ज़ारी करने की तारीख पर भी फ़ैसला  लेने को कहेगी। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्य समिति कल ही पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान और उसके लिये तैयार की जा रही सामग्री को भी ज़ारी करने की रणनीति तैयार करेगी। 

कल की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें ताज़ा राजनैतिक हालातों पर चर्चा के  साथ साथ भाजपा के खिलाफ़ चुनावी जंग को कैसे लड़ा जाये और पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान किन-किन मुद्दों को उठाया जाये इस पर भी चर्चा होगी। 

अनेक राज्यों में कांग्रेस किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है लेकिन उन राज्यों के क्षेत्रीय दल चुनाव बाद कांग्रेस के लिये महत्वपूर्ण हो सकते हैं अतः प्रचार के दौरान उन दलों के प्रति कांग्रेस का हमला कैसा हो इस पर भी विचार होगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, आंध्र में टीडीपी जैसे दल हैं जिनसे कांग्रेस कोई चुनावी गठबंधन करने में सफल नहीं हो सकी लेकिन पार्टी मान कर चल रही है कि चुनाव परिणामों के बाद ऐसे सभी गैर एनडीए दल कांग्रेस के लिये महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

Web Title: Rahul Gandhi calls meeting of party work committee will talk on manifesto

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे