राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों’ के खिलाफ करें वोट

By भाषा | Updated: March 27, 2021 11:57 IST2021-03-27T11:51:56+5:302021-03-27T11:57:03+5:30

असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होना है।

Rahul Gandhi appeals to voters, vote against 'distributing forces' to strengthen democracy | राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों’ के खिलाफ करें वोट

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के विरुद्ध अपना वोट जरूर डालें।प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी फेसबुक पोस्ट में असम के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकलकर वोट करने की अपील की।

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद शनिवार को मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के विरुद्ध अपना वोट जरूर डालें। जय हिंद!’’ बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों से बिना डरे अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की थी। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं असम के लोगों विशेषकर युवाओं एवं मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर भारी संख्या में पहुंचकर वोट करें।

असम की प्रगति और सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें।’’ असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। राज्य में आठ चरणों में मतदान होना है। 

Web Title: Rahul Gandhi appeals to voters, vote against 'distributing forces' to strengthen democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे