राहुल गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ 'नाश्ते पर चर्चा', आम आदमी पार्टी नहीं हुई शामिल

By भाषा | Updated: August 3, 2021 11:00 IST2021-08-03T10:33:49+5:302021-08-03T11:00:42+5:30

Rahul discusses Pegasus with opposition leaders on the strategy to house the government | राहुल गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ 'नाश्ते पर चर्चा', आम आदमी पार्टी नहीं हुई शामिल

विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी की 'नाश्ते पर चर्चा' (फोटो- एएनआई)

नयी दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में बने गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर मंगलवार को चर्चा की।

राहुल गांधी ने इस मीटिंग में कहा कि विपक्षी पार्टियों के लिए इस समय एकजुट रहना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मेरे विचार में एकमात्र सबसे अहम बात ये है कि हम इस शक्ति को एक रखें। इसमें जितने लोगों की आवाज शामिल होगी, ये आवाज उतनी ही शक्तिशाली होगी। ऐसे में भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना मुश्किल होगा।'

राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता नाश्ते पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मिले। बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी, शिवसेना के नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए। हालांकि इसमें आम आदमी पार्टी की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता ने विपक्षी नेताओं के साथ नाश्ते पर ऐसे समय बैठक की है जब पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था। लेकिन, अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा था कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

 

Web Title: Rahul discusses Pegasus with opposition leaders on the strategy to house the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे