राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने पवार को जन्मदिन की बधाई दी
By भाषा | Updated: December 12, 2020 21:02 IST2020-12-12T21:02:04+5:302020-12-12T21:02:04+5:30

राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने पवार को जन्मदिन की बधाई दी
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छी सेहत एवं दीर्घायु होने की कामना की।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘शरद पवार जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।’’
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘राकांपा अध्यक्ष शरद पवार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके खुशहाल, सेहतमंद और लंबी जिंदगी की कामना करता हूं।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी पवार को जन्मदिन कर शुभकामनाएं दीं।
पवार आज 80 साल के हो गए। पिछले साल उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस बीच, राकांपा प्रमुख ने पवार ने बृहस्पतिवार को मीडिया के एक हिस्से में आयी इन खबरों को खारिज कर दिया कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के अध्यक्ष बन सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।