राघव चड्ढा बोले- इंदिरा गांधी को भी लगता था कि वो कभी सत्ता से नहीं जाएंगी, अब ये गलतफहमी बीजेपी को है

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 17, 2023 06:40 PM2023-03-17T18:40:06+5:302023-03-17T18:41:31+5:30

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांड मांगते हुए कहा था कि सिसोदिया की हिरासत के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। ईडी ने दलील दी कि अगर हिरासत नहीं बढ़ाई गई तो पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी।

Raghav Chadha said Indira Gandhi felt that she would never go from power now BJP | राघव चड्ढा बोले- इंदिरा गांधी को भी लगता था कि वो कभी सत्ता से नहीं जाएंगी, अब ये गलतफहमी बीजेपी को है

आप नेता राघव चड्ढा

Highlightsदेश की जनता पीएम मोदी को जवाब देगी - आपकल किसी विपक्षी दल के हाथ में CBI-ED आ गई तो क्या होगा? - आपइंदिरा गांधी को भी लगता था कि वो कभी सत्ता से नहीं जाएंगी - आप

नई दिल्ली: दिल्ली की शराब नीति मामले में जांच का सामना कर रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च, शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में ईडी ने सिसोदिया की 7 दिन और हिरासत बढ़ाने की मांग की। ईडी की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की हिरासत 5 दिन बढ़ा दिया।

मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने के आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "जब कोर्ट मनीष सिसोदिया को जमानत देने वाली थी तब 10 महीने से सोई हुई ईडी जागती है और 7 दिन की रिमांड ले लेती है। आज फिर 7 दिन की रिमांड मांगने आ जाती है। ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं करते, जैसा मनीष सिसोदिया के साथ हो रहा है।"

संजय सिंह ने आगे कहा, बीजेपी की तानाशाही, गुंडागर्दी पूरा देश देख रहा है। मोदी जी, आपको देश ने प्रधानमंत्री बनाया है। लेकिन आप मनीष सिसोदिया जैसे ईमानदार व्यक्ति को प्रताड़ित करने और उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करने में अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश की जनता आपको जवाब देगी।

संजय सिंह ने कहा कि वो अडानी मुद्दे पर आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे चाहे उनको कोई भी अंजाम भुगतना पड़े। आप नेता राघव चड्डा ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया। राघव चड्ढा ने कहा, "देश को समझना होगा कि अदालत ने मनीष सिसोदिया को दोषी नहीं माना है बल्कि CBI-ED पूछताछ के बहाने उन्हें जेल में रखे हुए हैं। इंदिरा गांधी को भी लगता था कि वो कभी सत्ता से नहीं जाएगी। आज ये गलतफहमी भाजपा को है। कल किसी विपक्षी दल के हाथ में CBI-ED आ गई तो क्या होगा?"

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांड मांगते हुए कहा था कि सिसोदिया की हिरासत के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।  ईडी ने दलील दी कि अगर हिरासत नहीं बढ़ाई गई तो पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी।

Web Title: Raghav Chadha said Indira Gandhi felt that she would never go from power now BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे