लाइव न्यूज़ :

'पार्टी के लिए कुर्बानी' का जिक्र करके डीके शिवकुमार ने कह दी 'मन की बात'! कर्नाटक में सीएम तय करना कांग्रेस के लिए चुनौती

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 14, 2023 17:42 IST

कांग्रेस के लिए अब नई मुसीबत है कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को बिना किसी अंदरूनी टकराव के चुनना। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच कर्नाटक में कांग्रेस का सीएम कौन होगा? इस पेचीदा सवाल को लेकर रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात का फैसला करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला हैडीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच कर्नाटक में कांग्रेस का सीएम बनने की रेसडीके शिवकुमार बोले- मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है। राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है। लेकिन कांग्रेस के लिए अब नई मुसीबत है राज्य के नए मुख्यमंत्री को बिना किसी अंदरूनी टकराव के चुनना। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच कर्नाटक में कांग्रेस का सीएम कौन होगा? इस पेचीदा सवाल को लेकर रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात का फैसला करेंगे।

हालांकि इस बीच डीके शिवकुमार का एक बयान आया है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,  “कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।” शिवकुमार के इस बयान को एक संकेत भी माना जा रहा है।  पार्टी के लिए कुर्बानी की बात करके उन्होंने साफ कर दिया है कि अब उनकी समय आ गया है।

कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे, दीपक बाबरिया और जितेंद्र सिंह अलवर को कर्नाटक सीएलपी बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया दोनों शीर्ष पद के लिए अपनी आकांक्षाओं के बारे में मुखर रहे हैं। 

सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्हें "कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री" बताया गया है। बेंगलुरु में डीके शिवकुमार के घर के बाहर रविवार को पोस्टर भी लगाए गए थे, जिसमें उन्हें कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में जन्मदिन (15 मई के लिए) की बधाई देते हुए दिखाया गया था। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर कहा है कि हमारे समीक्षक बेंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग होगी। बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा। विधायक दल की बैठक से पहले डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच मुलाकात भी हुई।  हालांकि इस मुलाकात के बारे में मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और विधायक प्रियांक खरगे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023DK Shivakumarसिद्धारमैयाकांग्रेसमल्लिकार्जुन खड़गे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद