क्वाड साझेदारी में समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है: विदेश सचिव

By भाषा | Updated: December 3, 2021 00:48 IST2021-12-03T00:48:24+5:302021-12-03T00:48:24+5:30

Quad partnership has potential to address contemporary global challenges: Foreign Secretary | क्वाड साझेदारी में समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है: विदेश सचिव

क्वाड साझेदारी में समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है: विदेश सचिव

नयी दिल्ली, दो दिसंबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्वाड साझेदारी उन तरीकों में से एक है जो हिंद प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक प्रतिस्पर्धा और भू-राजनीतिक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकती है।

श्रृंगला ने कहा कि क्वाड साझेदारी में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के महत्व को रेखांतित करते हुए समकालीन वैश्विक चुनौतियों और आपसी चिंताओं को दूर करने की क्षमता है।

पांचवें भारत-अमेरिकी मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्वाड के सदस्यों में लोकतांत्रिक राष्ट्रों के रूप में एक साथ काम करने की क्षमता भी अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगी और हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करेगी।

विदेश सचिव ने कहा, “हाल के दिनों में हमने कई देशों को हिंद-प्रशांत के लिए अपने दृष्टिकोण और रणनीतियों को स्पष्ट करते हुए देखा है। हम इस प्रवृत्ति का स्वागत करते हैं, जो हिंद-प्रशांत के बढ़ते महत्व और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व का संकेत है।”

क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हैं। इसकी तवज्जो मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Quad partnership has potential to address contemporary global challenges: Foreign Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे