पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटनः वायुसेना ने दिखाई ताकत, मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 16, 2021 17:49 IST2021-11-16T16:23:17+5:302021-11-16T17:49:00+5:30
Purvanchal Expressway Inauguration: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एसयू -30 एमकेआई, जगुआर और मिराज 2000 लड़ाकू जेट विमानों ने फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग के साथ एयर शो की।

भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे।
Purvanchal Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई। मिराज-सुखोई-जगुआर विमान ने टच एंड गो लैंडिंग किया।
मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एसयू -30 एमकेआई, जगुआर और मिराज 2000 लड़ाकू जेट विमानों ने फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग के साथ एयर शो की। 3.2 किलोमीटर की हवाई पट्टी पर C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान में उतारने की अस्थायी योजना है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया। इस एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले वायुसेना का विमान मिराज 2000 उतरा तो उसके पीछे पैराशूट भी खुला। विमान ने वहां से फिर उड़ान भरी।
#WATCH | Jaguar aircraft carries out a touch and go landing at the 3.2-km long emergency landing field on Purvanchal Expressway in Karwal Kheri, Sultanpur today
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/hvY075RrJK
इसके बाद एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा। मिराज, सुखोई और जगुआर विमानों ने जब हवाई करतब दिखाये तो वहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया। इसके बाद सबसे पहले मिराज 200 विमान ने हवाई पट्टी को छुआ और फिर हवा में उड़ गया (टच एंड गो)। जगुआर और सुखोई विमानों ने भी ‘टच एंड गो’ के तहत अपना प्रदर्शन किया।
वहीं सुखोई-30 विमान ने हवाई पटटी के काफी नजदीक हवा में कलाबाजी करते हुये उड़ान भरी तो वहां बैठे विशिष्ठ अतिथियों के साथ जनता ने भी तालियां बजायी। सबसे आखिर में पांच विमानों के बेड़े ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के तीन रंग हवा मे उड़ाये तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस पूरे एयरशो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग (उतरने) की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।
#WATCH | Medium transport aircraft An-32 lands on the 3.2-km long airstrip of Purvanchal Expressway inaugurated by PM Narendra Modi in Karwal Kheri, Sultanpur today
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/uGwKCERP4p
मोदी ने यहां राज्य की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों के ‘एयर शो’ किया।