पुरी ने सेंट्रल विस्टा को लेकर कांग्रेस की आलोचना को 'पाखंड' करार दिया

By भाषा | Updated: June 6, 2021 00:47 IST2021-06-06T00:47:55+5:302021-06-06T00:47:55+5:30

Puri terms Congress' criticism of Central Vista as 'hypocrisy' | पुरी ने सेंट्रल विस्टा को लेकर कांग्रेस की आलोचना को 'पाखंड' करार दिया

पुरी ने सेंट्रल विस्टा को लेकर कांग्रेस की आलोचना को 'पाखंड' करार दिया

नयी दिल्ली, पांच जून आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कांग्रेस द्वारा की जाने वाली निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा परियोजना की आलोचना को ''पाखंड'' करार देते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर 266 करोड़ रुपये की लागत से विधायकों के लिए 160 ''आलीशान घर'' बनाने का आरोप लगाया।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने आरोप लगाया कि विधायकों के लिए ''आलीशान घर'' बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने भवन निर्माण के नियमों का उल्लंघन किया।

पुरी ने शनिवार को ट्वीट किया, '' कांग्रेस निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा एवं नए संसद भवन की परियोजना का विरोध कर रही है। हालांकि, उसकी सरकार ने राजस्थान में 266 करोड़ रुपये की लागत से विधायकों के लिए आलीशान घर बनाने शुरू कर दिए हैं। भवन निर्माण के नियमों का उल्लंघन किया गया। 15 मीटर के तय नियम के मुकाबले 28 मीटर ऊंची इमारत को विशेष मामला बताकर अनुमति प्रदान की गई। यह पाखंड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puri terms Congress' criticism of Central Vista as 'hypocrisy'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे