पंजाब गांवों में जलापूर्ति बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू करेगा
By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:27 IST2021-08-09T19:27:38+5:302021-08-09T19:27:38+5:30

पंजाब गांवों में जलापूर्ति बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू करेगा
चंडीगढ़, नौ अगस्त पंजाब की जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री रजिया सुल्ताना ने सोमवार को कहा कि जल्द ही चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी गांवों में जलापूर्ति बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू की जाएगी।
जिला एसएएस नगर (मोहाली) के गांवों में सात महीने तक पायलट परियोजना के समापन के बाद जल आपूर्ति बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान और राजस्व निगरानी प्रणाली (आरएमएस) शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रणाली जल्द पंजाब के सभी जिलों में शुरू की जाएगी।
सुल्ताना ने कहा कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से पानी की आपूर्ति का बिल मिलेगा और एसएमएस में एक लिंक के माध्यम से ऑनलाइन बिल भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नयी पहल न केवल ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए जलापूर्ति बिल भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाएगी बल्कि विभाग के राजस्व संग्रह में भी बढोतरी होगी। इससे जलापूर्ति योजनाओं के कुशल प्रबंधन में मदद मिलेगी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को पीने योग्य पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रणाली एचडीएफसी बैंक के सहयोग से लागू की गयी है, जिसने तकनीकी और बैंकिंग मंच प्रदान किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।