Punjab Rajya Sabha Election: आप ने किया क्लीन स्वीप, हरभजन, राघव, संदीप, मित्तल और अरोड़ा निर्विरोध चुने गए, राज्यसभा में पार्टी के 8 सदस्य

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 24, 2022 05:27 PM2022-03-24T17:27:05+5:302022-03-24T19:16:18+5:30

Punjab Rajya Sabha Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीती हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

Punjab Rajya Sabha Election AAP won 5 seat Harbhajan Singh, Raghav Chadha, Sandeep Pathak, Ashok Mittal and Sanjeev Arora elected unopposed 8 MPs in Rajya Sabha | Punjab Rajya Sabha Election: आप ने किया क्लीन स्वीप, हरभजन, राघव, संदीप, मित्तल और अरोड़ा निर्विरोध चुने गए, राज्यसभा में पार्टी के 8 सदस्य

राघव चड्ढा दिल्ली से विधायक हैं और पंजाब में पार्टी के सह-प्रभारी भी हैं।

Highlightsलवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा निर्विरोध चुने गए।हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिनर रह चुके हैं।मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी रह चुके हैं।

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद राज्यसभा चुनाव में बाजी मार ली। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा निर्विरोध चुने गए।

राज्यसभा में अब आम आदमी पार्टी (आप) के 8 सांसद हो गए हैं। दिल्ली के तीन और पंजाब से 5 सांसद चुने गए हैं।पार्टी ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीती हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। चड्ढा 33 साल की उम्र में संसद के उच्च सदन में निर्वाचित सबसे युवा सदस्य हैं।

पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों... सुखदेव सिंह ढींढसा (शिरोमणि अकाली दल), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) और श्वेत मलिक (भाजपा) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिनर रह चुके हैं। जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह आईपीएन (इंडियन प्रीमियर लीग) में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि वह खेलों और खेल से जुड़ी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।

अशोक मित्तल फगवाड़ा स्थित ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ (एलपीयू) के संस्थापक हैं। यह राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय है। एलपीयू भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है जहां 50 से ज्यादा देशों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। मित्तल का परिवार मिठाइयों का व्यवसाय करता था। राघव चड्ढा दिल्ली से विधायक हैं और पंजाब में पार्टी के सह-प्रभारी भी हैं।

उन्हें पंजाब में पाटी की जीत के रणनीतिकारों में से एक माना जाता है। ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले संदीप पाठक भी विधानसभा चुनावों में आप की जीत के रणनीतिकार रहे हैं। वह आईआईटी दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। लुधियाना के व्यवसायी संजीव अरोड़ा ‘कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ चलाते हैं।

उन्होंने कैंसर से अपने माता-पिता की मौत होने के बाद ट्रस्ट की स्थापना की और उसमें अभी तक कैंसर के 160 से ज्यादा मरीजों का नि:शुल्क इलाज हो चुका है। अरोड़ा लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रशासन बोर्ड में हैं और वह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के एपेक्स काउंसिल के सदस्य भी हैं।

Web Title: Punjab Rajya Sabha Election AAP won 5 seat Harbhajan Singh, Raghav Chadha, Sandeep Pathak, Ashok Mittal and Sanjeev Arora elected unopposed 8 MPs in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे