पंजाब पुलिस ने नाकाम की पाकिस्तान की करतूत, ड्रोन से भेजा हथियारों का जखीरा किया जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2021 15:41 IST2021-08-09T15:37:02+5:302021-08-09T15:41:01+5:30

पाकिस्तान ने ड्रोन के माध्यम से अमृतसर के ग्रामिण इलाकों में सात थैलियों में भरकर हथियारों का जखीरा भेजा था. लेकिन गांव वालों की सूचना और पुलिस की बड़ी कार्रवाई ने पाकिस्तान की करतूत नाकाम कर दी है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Punjab Police recoveries in Amritsar (rural) 5 grenades, Improvised Explosive Device (IED)-fitted tiffin boxes Punjab DGP Dinkar Gupta | पंजाब पुलिस ने नाकाम की पाकिस्तान की करतूत, ड्रोन से भेजा हथियारों का जखीरा किया जब्त

पंजाब पुलिस ने नाकाम की पाकिस्तान की करतूत, ड्रोन से भेजा हथियारों का जखीरा किया जब्त

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में भेजा गया हथियारों को जखीरा पंजाब पुलिस ने जब्त कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने ड्रोन के माध्यम से अमृतसर के ग्रामिण इलाकों में सात थैलियों में भरकर हथियारों का जखीरा भेजा था. लेकिन गांव वालों की सूचना और पुलिस की बड़ी कार्रवाई ने पाकिस्तान की करतूत नाकाम कर दी है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.

पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि, पंजाब पुलिस को अमृतसर के एक गांव से सूचना मिली थी कि 7-8 अगस्त की रात इलाके में ड्रोन जैसी कोई चीज देखी गई थी. इसके बाद ग्रामिणों ने यहां कुछ गिरने की आवाज भी सुनी थी. ग्रामिणों ने इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सघनता से जांच की और इस दौरान उसे हथियारों का जखीरा मिला.

डीजीपी दिनकर ने आगे कहा कि, जांच के दौरान पुलिस को हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है. इनमें सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले हैं. उन्होंने कहा कि, इस पूरे घटनाक्रम की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है. 

पंजाब डीजीपी दिनकर ने आगे बताया कि, ये ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान से आया था. ड्रोन से हथियारों का जखीरा भेजे जाने की घटना के बाद पुलिस मुस्तेदी से इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि, छानबीन के दौरान अगर कुछ और तथ्य हाथ लगते हैं तो उसे खुफिया एजेसिंयों के साथ साझा किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतसर ग्रामीण इलाके के एक गांव में रात में ड्रोन उड़ने की आवाज सुनाई दी इसके थोड़ी देर बाद आसमान से कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. ग्रामिणों द्वारा इस घटना की जानकारी नजदीकी थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने संबंधित गांव और उससे सटे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने बताया कि, उन्होंने आईईडी टिफिन बम, पांच हैंड ग्रेनेड और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, हथियारों का ये जखीरा सीमा पार पाकिस्तान ने ड्रोन से भारत की सीमा में भेजा था.

Web Title: Punjab Police recoveries in Amritsar (rural) 5 grenades, Improvised Explosive Device (IED)-fitted tiffin boxes Punjab DGP Dinkar Gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे