मृतक दलित श्रमिक की बहन की शिकायत की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी गठित की

By भाषा | Updated: October 20, 2021 22:34 IST2021-10-20T22:34:31+5:302021-10-20T22:34:31+5:30

Punjab Police constitutes SIT to investigate the complaint of the sister of the deceased Dalit laborer | मृतक दलित श्रमिक की बहन की शिकायत की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी गठित की

मृतक दलित श्रमिक की बहन की शिकायत की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी गठित की

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर पंजाब सरकार ने सिंघु बॉर्डर पर मारे गए एक दलित श्रमिक की बहन की शिकायत की जांच के लिए बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। दलित श्रमिक की किसानों के प्रदर्शन स्थल पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

पीड़ित की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई को ‘लालच देक कर’ दिल्ली-हरियाणा सीमा पर ले जाया गया था। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की एक निहंग नेता के साथ कथित तस्वीर का हवाला देते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दलित श्रमिक लखबीर सिंह की हत्या को किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की संभावित साजिश करार दिया।

लखबीर की पिछले हफ्ते निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। लखबीर की बहन राज कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनके भाई को कुछ अज्ञात लोगों ने "लुभाया" और सिंघु ले गया जहां 15 अक्टूबर को उसकी हत्या कर दी गयी। इस शिकायत के बाद बुधवार को एसआईटी के गठन की घोषणा की गयी। उपमुख्यमंत्री ने एसआईटी के गठन के निर्देश दिए।

पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने एसआईटी का गठन किया। एक आदेश के अनुसार, "मामले की गहन और त्वरित जांच के लिए, एडीजीपी-सह-निदेशक, जांच ब्यूरो, पंजाब वरिंदर कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।" आदेश के अनुसार फिरोजपुर रेंज के उप महानिरीक्षक इंद्रबीर सिंह और तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क एसआईटी के सदस्य हैं।

इस मामले के सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने पहले ही दो विशेष जांच दल का गठन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Police constitutes SIT to investigate the complaint of the sister of the deceased Dalit laborer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे