पंजाब : नौकरी की मांग को लेकर पैरा-एथलीटों का मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन
By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:32 IST2021-06-24T21:32:48+5:302021-06-24T21:32:48+5:30

पंजाब : नौकरी की मांग को लेकर पैरा-एथलीटों का मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन
चंडीगढ़, 24 जून विभिन्न खेल श्रेणियों के पैरा-एथलीटों ने सरकारी नौकरी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सरकारी आवास के नजदीक धरना प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन से ख्याति प्राप्त कर चुके पैरा-एथलीटों ने कहा कि वे विरोध स्वरूप अपने पदक और पुरस्कार लौटाना चाहते हैं।
विरोध प्रदर्शन कर रहे पैरा-एथलीटों का साथ देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए।
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पैरा-एथलीटों को कुछ समय तक हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। मीडिया से बात करते हुए संजीव कुमार नामक एक पैरा-एथलीट ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से नौकरी देने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद उन्हें अब तक नौकरी नहीं दी गयी है।
संजीव ने कहा कि वह पंजाब सरकार के प्रतिष्ठित महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार के अलावा कई पदक और पुरस्कार भी जीत चुके हैं। पैरा-एथलीटों ने कांग्रेस विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी दिए जाने का भी विरोध किया।
आम आदमी पार्टी के विधायक गुरमीत सिंह मीत हायेर ने कहा कि पैरा-एथलीट नौकरी के लिए कांग्रेस विधायकों के बेटों से अधिक योग्य हैं।
आप नेता ने कहा कि अमरिंदर सिंह सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की घोषणाएं की थीं, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।