कोरोना वायरस को लेकर परिस्थितियां दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है। पंजाब के स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री बीएस सिद्धू ने बताया कि मोहाली की एक महिला का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है जो पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद दूसरे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। महिला के परिवार के सदस्यों को वहां के अस्पताल में भेज दिया गया है, जो डॉक्टर की निगरानी मे हैं।
पंजाब से अबतक दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से गुरुवार को एक की मौत हो चुकी है। भारत के 20 राज्यों को कोरोना वायरस प्रभावित कर चुका है। पूरे भारत में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 206 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने पूरे देश की जनता से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है।
वहीं वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो इस वायरस से 10082 लोगों की मौत हो चुकी हैं तो वहीं 248386 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पूरा विश्व इस महामारी का शिकार होता नजर आ रहा है। जिससे बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।