पंजाब सरकार अंडमान की जेल में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक का निर्माण करेगी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:20 IST2021-07-31T16:20:55+5:302021-07-31T16:20:55+5:30

Punjab government to build memorial in memory of freedom fighters martyred in Andaman jail | पंजाब सरकार अंडमान की जेल में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक का निर्माण करेगी

पंजाब सरकार अंडमान की जेल में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक का निर्माण करेगी

संगरुर, 31 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी सरकार जल्द उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक का निर्माण करेगी जिन्होंने आजादी की लड़ाई के दौरान अंडमान की सेलुलर जेल में अपने प्राणों की आहूति दी।

जिले के सुनाम में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के स्मारक के उद्घाटन को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह स्मारक उन भूमि पुत्रों को समर्पित होगा जिन्होंने ‘कालापानी’ की कड़ी यातना सही।

आधिकारिक बयान में अमरिंद सिंह के हवाले से कहा गया कि इतिहासकारों और शोधकर्ताओं द्वारा पहले ही ऐसे देशभक्तों की खासतौर पर पंजाब से जुड़े देशभक्तों की जनाकारी जुटाने के लिए अनुसंधान किया गया है।

पिछले कार्यकाल के दौरान अंडमान की सेलुलर जेल के दौरे को याद करते हुए सिंह ने कहा कि वह अचंभित थे कि वहां दीवारों पर दर्ज एक भी नाम से वह परिचित नहीं थे। उन्होंने बताया कि इन शहीदों ने पीछे अपनी कोई याद छोड़े बिना गुमनामी में बलिदान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनको वाजिब सम्मान दें और मातृभूमि के लिए दिए उनके बलिदान को मान्यता दें।’’

गौरतलब है कि सुनम शहर में बने उधम सिंह स्मारक में उनकी तांबे की आदमकद मूर्ति लगाई गई है। करीब 6.4 करोड़ रुपये से बने इस स्मारक में स्वतंत्रता सेनानी का अस्थि कलश और अन्य दस्तावेज प्रदर्शित किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab government to build memorial in memory of freedom fighters martyred in Andaman jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे