पंजाबः स्कूलों में 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने के आदेश, कोविड पाबंदियों में छूट देने का जारी है सिलसिला

By वैशाली कुमारी | Updated: July 20, 2021 22:13 IST2021-07-20T22:13:34+5:302021-07-20T22:13:34+5:30

पंजाब सरकार ने पहले ही कुछ guidelines के साथ उच्च शिक्षा संस्थान जैसे कॉलेज , कोचिंग सेंटर्स और इंस्टीट्यूट खोलने का आदेश दिया था।

Punjab government orders opening of schools for classes X to XII from July 26 | पंजाबः स्कूलों में 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने के आदेश, कोविड पाबंदियों में छूट देने का जारी है सिलसिला

कोविड पाबंदीयो में पंजाब सरकार ने और भी छुट देते हुए 26 जुलाई से 10वी  से 12वी तक के स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया।

Highlightsसरकार ने 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाएं खोलने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूल आने के लिए माता-पिता की मंजूरी जरूरी होगी और ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी रहेगा। स्थिति नियंत्रण में रहती है तो बाकी कक्षाओं को इसी तरह 2 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी। 

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही राज्य सरकारें कोविड पाबंदियों में छूट दे रही हैं। पंजाब में भी कोविड पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। वहीं अब सरकार ने 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाएं खोलने के निर्देश जारी किए हैं। 

कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह फैसला लिया और कहा कि विद्यालयों को दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को खोलने की अनुमति होगी। हालांकि उन्हीं अध्यापकों और कर्मचारियों को स्कूल जाने की अनुमति होगी, जिनका पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि स्कूल आने के लिए माता-पिता की मंजूरी जरूरी होगी और ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी रहेगा। 

बंद जगह पर हो रहे सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या बढ़ाकर 150 और खुली जगह पर हो रहे समारोहों में संख्या बढ़ाकर 300 करने का भी फैसला लिया है। हालांकि इसमें कुछ शर्तें जोड़ी गई हैं। समारोहों की जगह की क्षमता से 50 फीसद लोग ही लोग वहां मौजूद रह सकते हैं। पहले बंद जगहों पर हो रहे कार्यक्रमों में लोगों की क्षमता 100 और खुली जगह पर 200 थी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्थिति नियंत्रण में रहती है, तो बाकी की कक्षाओं को इसी तरह 2 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की भविष्यवाणी का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में मामलों में और गिरावट आएगी।

पंजाब सरकार ने पहले ही कुछ दिशानिर्देशों के साथ उच्च शिक्षा संस्थान जैसे कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स और इंस्टीट्यूट खोलने का आदेश दिया था। पंजाब मे 0.75 (राष्ट्रीय औसत से कम) पर प्रजनन संख्या (आरटी) के साथ कोविड -19 सकारात्मकता में 0.3 फीसद की गिरावट को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह सारे एलान किए। 

Web Title: Punjab government orders opening of schools for classes X to XII from July 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे