Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले सीएम चन्नी का वादा, कहा - जनता को देंगे फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य

By रुस्तम राणा | Published: February 18, 2022 04:17 PM2022-02-18T16:17:19+5:302022-02-18T16:35:34+5:30

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रूपनगर में शुक्रवार को कहा कि हम राज्य में मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।

Punjab Election 2022 We will provide free education, health facilities in the state, says CM Charanjit Singh Channi | Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले सीएम चन्नी का वादा, कहा - जनता को देंगे फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले सीएम चन्नी का वादा, कहा - जनता को देंगे फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य

Highlightsसीएम चन्नी का मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादाइस बार पंजाब चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला20 फरवरी को होगा मतदान, नतीजे 10 मार्च को

चंडीगढ़: पंजाब में 20 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार की शाम को प्रचार थम जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के आखिर दिन पूरी ताकत लगा रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जनता से बड़ा वादा किया है। 

चन्नी का मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा

मुख्यमंत्री ने रूपनगर में शुक्रवार को कहा कि हम राज्य में मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। मालूम हो कि सीएम चन्नी इस चुनाव में दो सीटों से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वे चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से मैदान में हैं। भादौर विधानसभा सीट पंजाब की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। 

इस बार पंजाब चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला

इस बार पंजाब चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला है। एक तरफ जहां कांग्रेस के लिए चरणजीत सिंह चन्नी अगुवाई में सत्ता में वापसी करने की चुनौती है। तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी अपने दूसरे प्रयास में पंजाब की गद्दी में विराजमान होना चाहती हैं। वहीं, अकाली दल के लिए अपने सियासी वजूद बनाए रखने की लड़ाई है। उधर, अकाली दल का साथ छोड़ चुकी बीजेपी और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का गठबंधन राज्य की सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुका है।

20 फरवरी को होगा मतदान, नतीजे 10 मार्च को

राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। यहां एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया जाएगा, जबकि नतीजे की घोषणा 10 मार्च को सभी पांचों राज्यों (पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर) के चुनाव के एकसाथ किए जाएंगे। 

Web Title: Punjab Election 2022 We will provide free education, health facilities in the state, says CM Charanjit Singh Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे