Punjab Election 2022: पंजाब के सीएम चन्नी, अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल के पास इतने करोड़ की संपत्ति, अकाली दल अध्यक्ष के पास 95.82 लाख के घोड़े

By भाषा | Published: February 1, 2022 07:01 PM2022-02-01T19:01:32+5:302022-02-01T19:04:14+5:30

Punjab Election 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पीएलसी और सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है।

Punjab Election 2022 Punjab CM Charanjit Singh Channi Rs 9-44 crore, Amarinder Singh 68-73 crore and Sukhbir Singh Badal 122-77 crore assets worth  | Punjab Election 2022: पंजाब के सीएम चन्नी, अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल के पास इतने करोड़ की संपत्ति, अकाली दल अध्यक्ष के पास 95.82 लाख के घोड़े

58 वर्षीय चन्नी के पास एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसकी कीमत करीब 32.57 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास 45.99 लाख रुपये कीमत की दो गाड़ियां हैं और वह एक डॉक्टर हैं।

Highlightsकुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 1,178 हो गयी है।शिअद नेता बिक्रम मजीठिया की पत्नी भी पर्चा दाखिल करने वालों में शामिल हैं।सीएम चन्नी ने बरनाला जिले की भदौर सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल किया।

Punjab Election 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 559 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुना राजू ने इसकी जानकारी दी। राजू ने बताया कि पर्चा भरने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 1,178 हो गयी है।

पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं। शिअद नेता बिक्रम मजीठिया की पत्नी भी पर्चा दाखिल करने वालों में शामिल हैं।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में चन्नी को दो सीटों से टिकट दिया है

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निर्वाचन आयोग को दिये अपने हलफनामें में 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। चन्नी ने बरनाला जिले की भदौर सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल किया जिसके साथ दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि 58 वर्षीय चन्नी के पास एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसकी कीमत करीब 32.57 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास 45.99 लाख रुपये कीमत की दो गाड़ियां हैं और वह एक डॉक्टर हैं। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में चन्नी को दो सीटों से टिकट दिया है।

वह भदौर के अलावा चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ेंगे। उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री के पास 2.62 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 6.82 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक, चन्नी और उनकी पत्नी पर कार ऋण समेत कुल देनदारी 88.35 लाख रुपये है।

चन्नी ने 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 27.84 लाख रुपये घोषित की है। चन्नी ने व्यवसाय को अपना पेशा घोषित किया है। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से बीए, एलएलबी और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और अब पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से पीएचडी कर रहे हैं।

अमरिंदर के पास फार्महाउस, पटियाला में पैतृक मोती बाग पैलेस, हीरे और सोने के आभूषण

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यहां विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और इस दौरान 68.73 करोड़ रुपये की उनकी कुल संपत्तियों में मोहाली के सिसवान में एक फार्महाउस, पटियाला में पैतृक मोती बाग पैलेस, हीरे और सोने के आभूषण शामिल हैं।

पटियाला शहरी सीट से पर्चा दाखिल करने के दौरान सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गजेंद्र सिंह शेखावत भी थे। उनके हलफनामे के अनुसार, सिंह के पास 10.42 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां है। उनके पास 58.31 करोड़ की अचल संपत्तियां है। सिंह (79) के नाम पर कोई वाहन नहीं है।

उनके पास 51.68 लाख रुपये के हीरे सहित सोने के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 37.75 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। उन्होंने हरिद्वार, शिमला और मोहाली में कृषि और गैर कृषि भूमि दिखाई है। उन्होंने 9.26 करोड़ रुपये की कुल देनदारी भी घोषित की। उन्होंने वर्ष 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 39.99 लाख रुपये घोषित की।

सुखबीर बादल के पास तीन लाख रुपये के दो हथियार

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने चुनावी हलफनामे में 122.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। इसमें 95.82 लाख रुपये के घोड़े, तीन लाख रुपये के दो हथियार और 52.95 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। बादल ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के फजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया।

अकाली नेता ने घोषित किया कि उनके और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के पास क्रमश: 51.21 करोड़ और 71.56 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक, फिरोजपुर से सांसद सुखबीर बादल 95.82 लाख रुपये के घोड़ों और तीन लाख रुपये के दो हथियारों के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 3.40 लाख रुपये के चित्र तथा 1.25 लाख रुपये का हथियार मौजूद है।

अकाली प्रमुख ने बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है, लेकिन 2.38 लाख रुपये के दो ट्रैक्टर उनके नाम पर हैं। हलफनामे के अनुसार, सुखबीर बादल के पास नौ लााख, जबकि उनकी पत्नी के पास 7.24 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण हैं।

अचल संपत्ति की बात करें तो बादल ने मुक्तसर, सिरसा (हरियाणा), गंगानगर (राजस्थान), लुधियाना और जालंधर में कृषि व गैर-कृषि भूमि के अलावा व्यावसायिक संपत्ति होने की बात कही है। हलफनामे के मुताबिक, बादल के नाम पर चंडीगढ़ के सेक्टर नौ में 2225 वर्ग गज में बना आवास है, जिसका बाजार मूल्य 23.72 करोड़ रुपये है।

हलफनामे के अनुसार, अकाली नेता पर बैंक ऋण सहित कुल 37.62 करोड़ रुपये की देनदारी है। नामांकन पत्र में सुखबीर बादल ने 1987 में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए करने की जानकारी देते हुए खुद को किसान बताया है।

Web Title: Punjab Election 2022 Punjab CM Charanjit Singh Channi Rs 9-44 crore, Amarinder Singh 68-73 crore and Sukhbir Singh Badal 122-77 crore assets worth 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे