लाइव न्यूज़ :

अस्थिरता का माहौल देखकर पाकिस्तान खुश होगा, नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का हमला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2021 14:03 IST

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक और राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए।

Open in App
ठळक मुद्दे1980-1995 के बीच उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ते हुए 25000 लोगों ने कुर्बानी दी है।अमरिंदर सिंह ने जो भविष्यवाणी की थी वह सब सच हो रहा है।नवजोत सिद्धू को 23 जुलाई को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

चंडीगढ़ः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला किया। पीसीसी प्रमुख के पद से इस्तीफे के कारण चल रहे पंजाब संकट के बीच, तिवारी ने बुधवार को घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वह "बेहद व्यथित" हैं।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि स्थिति बेहद खराब है। यहां अस्थिरता का माहौल देखकर कोई खुश होगा तो वह पाकिस्तान है। पाकिस्तान सरकार यहां के हालत देखकर काफी प्रसन्न है। तिवारी ने कहा कि 1980-1995 के बीच उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ते हुए 25000 लोगों ने कुर्बानी दी है। इसमें कई कांग्रेसी भी हैं। 

उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने जो भविष्यवाणी की थी वह सब सच हो रहा है। किसानों के आंदोलन के कारण सामाजिक उथल-पुथल को देखते हुए पंजाब की बड़ी स्थिरता पर पड़ेगा। सिद्धू के इस्तीफे के बाद नेताओं और मंत्रियों द्वारा कई इस्तीफे दिए गए। सिद्धू को 23 जुलाई को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

पंजाब : नाराज सिद्धू ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, महाधिवक्ता की नियुक्ति पर उठाए सवाल

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक और राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए। राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस को एक नए संकट में डालते हुए, सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट के नए मंत्रियों को विभागों के आवंटन के तुरंत बाद मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया। सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा …।’’

उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के मुद्दों और राज्य के एजेंडा को लेकर है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सहोता का स्पष्ट तौर पर जिक्र करते हुए, सिद्धू ने कहा, ‘‘ जिन्होंने छह साल पहले बादल को क्लीन चिट दी थी...ऐसे लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है....।’’ सहोता बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए तत्कालीन अकाली सरकार द्वारा 2015 में गठित एक विशेष जांच दल के प्रमुख थे।

सिद्धू ने ए पी एस देओल की राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में नियुक्ति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों ने ‘पक्की जमानत’ दिलाई है, वे महाधिवक्ता बनाए गए हैं।’’ देओल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के वकील रह चुके हैं। वह पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी का उनके खिलाफ कई मामलों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

टॅग्स :पंजाब कांग्रेसनवजोत सिंह सिद्धूManish Tewariसोनिया गाँधीअमरिंदर सिंहकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर