पंजाब कांग्रेस विवाद: विधायकों और नेताओं से अगले सप्ताह से मुलाकात करेगी समिति

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:31 IST2021-05-29T22:31:19+5:302021-05-29T22:31:19+5:30

Punjab Congress controversy: Committee to meet MLAs and leaders from next week | पंजाब कांग्रेस विवाद: विधायकों और नेताओं से अगले सप्ताह से मुलाकात करेगी समिति

पंजाब कांग्रेस विवाद: विधायकों और नेताओं से अगले सप्ताह से मुलाकात करेगी समिति

नयी दिल्ली, 29 मई कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति अगले सप्ताह से पार्टी के विधायकों और नेताओं से मुलाकात करने का सिलसिला शुरू करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के मतभेद को दूर करने के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस समिति ने शनिवार को दिल्ली में पहली बैठक की और यह फैसला किया कि अगले सप्ताह से कांग्रेस विधायकों एवं नेताओं से मुलाकात की जाएगी।

रावत ने कहा, ‘‘हम विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और दूसरे नेताओं से अगले सप्ताह मुलाकात करेंगे। यह सबसे अलग-अलग मुलाकात होगी।’’

उन्होंने बताया कि समिति सबसे पहले 31 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात करेगी।

गौरतलब है कि हाल के कुछ हफ्तों में अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Congress controversy: Committee to meet MLAs and leaders from next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे