पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीके की खुराक ली

By भाषा | Updated: March 5, 2021 18:29 IST2021-03-05T18:29:48+5:302021-03-05T18:29:48+5:30

Punjab Chief Minister Takes Kovid-19 Vaccine Supplements | पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीके की खुराक ली

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीके की खुराक ली

मोहाली, पांच मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली और सभी योग्य लोगों से टीका लेने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज टीके की पहली खुराक ली। मैं 60 साल से ऊपर के लोगों और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द टीका लेने का अनुरोध करता हूं। कोविड-19 को हम साथ मिलकर हराएंगे और मैं आश्वस्त हूं कि हम कामयाब होंगे।’’

अस्पताल में नर्स मनप्रीत ने मुख्यमंत्री को टीके की खुराक दी।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री ने मोहाली के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 टीके की खुराक ली।’’

ठुकराल ने मुख्यमंत्री के हवाले से बताया कि टीका लेने में उन्हें कोई दिक्कतें नहीं हुई और वह ठीक हैं। मुख्यमंत्री के टीके की खुराक लेने के समय का एक छोटा वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया।

कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, ओ पी सोनी और राणा सोढ़ी तथा मुख्यमंत्री के निजी डॉक्टर विजय कुमार हरजय भी टीकाकरण के दौरान मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister Takes Kovid-19 Vaccine Supplements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे