पंजाब चुनावः '...पहला CM जो लोगों से बाथरूम में भी मिलते हैं', सीएम केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर साधा निशाना, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2021 17:21 IST2021-12-16T17:20:29+5:302021-12-16T17:21:40+5:30
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं और उन्होंने इन शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए उनकी पार्टी को राज्य की सत्ता में लाने के लिए जनसमर्थन मांगा।

पंजाब में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस से सत्ता हथियाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में जुटी है।
मुक्तसरः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर कटाक्ष किया और उन्हें 'बाथरूम में लोगों से मिलने वाले दुनिया के इतिहास में पहले सीएम' कहा। पंजाब दौरे के दूसरे दिन आप नेता ने यह टिप्पणी की।
सीएम केजरीवाल ने एक संबोधन के दौरान कहा कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं 24 घंटे लोगों से मिलता हूं। मैं ड्राइंग रूम, हॉल, बाथरूम में लोगों से मिलता हूं। मुझे लगता है कि वह दुनिया के इतिहास में पहले सीएम हैं जो बाथरूम में लोगों से मिलते हैं।
#WATCH | Punjab CM Charanjit Singh Channi in the interview says that I meet people 24 hours. I meet people in the drawing-room, hall, bathroom. I think he is the first CM in the history of the world who meet people in the bathroom: Delhi CM Arvind Kejriwal in Muktsar, Punjab pic.twitter.com/UZ5a6Zq4zA
— ANI (@ANI) December 16, 2021
पंजाब के पहले के दौरे के दौरान भी, केजरीवाल ने सीएम चन्नी को यह कहते हुए फटकार लगाई थी कि वह 2022 के लिए होने वाले आगामी चुनावों में वोट हासिल करने के लिए अपना 'जाति कार्ड' खेल रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी अनुसूचित जाति के हैं और अपने समुदाय के लोगों से पूछ रहे हैं।
उन्हें वोट देने के लिए। मैं एससी समुदाय से नहीं हूं, लेकिन मैं आपके परिवार से आता हूं। मैं आपकी मदद करने को तैयार हूं लेकिन चन्नी साहब केवल वोट इकट्ठा करने के लिए अपना एससी कार्ड खेल रहे हैं। होशियारपुर पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने टिप्पणी की कि उनकी पार्टी को "पंजाब की खुशी के लिए लड़ाई जीतनी है।" बुधवार को उन्होंने जालंधर में देश के सबसे बड़े खेल विश्वविद्यालय और राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वादा किया।
सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं आप नेताओं ने क्रमश: पंजाब एवं दिल्ली में अपने विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति पर एक दूसरे पर निशाना साधा है। इस माह के प्रारंभ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के अपने समकक्ष केजरीवाल को ‘सत्तालोलुप बाहरी’ करार देते हुए कहा था कि वह राज्य पर शासन करना चाहते हैं एवं इस खातिर वह पंजाबियों को गुमराह कर रहे हैं।
केजरीवाल ने अपना वीडियो संदेश पंजाबी में जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले दिल्ली में सरकारी विद्यालयों की दशा दयनीय थी लेकिन हमने उसकी स्थिति सुधारी। अब उन विद्यालयों की स्थिति इतनी सुधर गयी है कि इस साल निजी विद्यालयों से 2.5 लाख विद्यार्थियों ने सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लिया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या पंजाब के सरकारी विद्यालय दिल्ली की भांति अच्छे नहीं होने चाहिए? लेकिन चन्नी साहब कहते हैं कि पंजाब के विद्यालय राष्ट्रीय स्तर की तुलना में बहुत अच्छे हैं और उनमें सुधार की जरूरत नहीं है।’’’ केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि क्या वे सोचते हैं कि पंजाब के विद्यालय पूरे देश में सबसे अच्छे हैं।