अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल?, रियल एस्टेट कारोबारी रंजीत सिंह गिल के परिसरों पर पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मारे छापे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 15:43 IST2025-08-02T15:42:38+5:302025-08-02T15:43:30+5:30

गिल ने 2017 और 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।

punjab aap sarkar Leaving Akali Dal and joining BJP Punjab Vigilance Bureau raids premises real estate businessman Ranjit Singh Gill | अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल?, रियल एस्टेट कारोबारी रंजीत सिंह गिल के परिसरों पर पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मारे छापे

file photo

Highlightsकार्रवाई के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति विश्वास जताया। 

चंडीगढ़ः पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने अकाली दल के पूर्व नेता और प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी रंजीत सिंह गिल के परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गिल के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब वह एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार शाम अपने सरकारी आवास पर गिल का भाजपा में स्वागत किया। सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने चंडीगढ़ स्थित गिल के आवास पर छापेमारी की। हालांकि, इस कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

गिल ने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें कभी शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल का करीबी माना जाता था। गिल ने 2017 और 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

गिल ने शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति विश्वास जताया। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व नेता और पंजाब के खरड़ से जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल शुक्रवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आधिकारिक आवास पर भाजपा में शामिल कराया। बयान में कहा गया कि गिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों में अपनी आस्था व्यक्त की।

पार्टी में शामिल होने के बाद सैनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पंजाब की जनता ने 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। सैनी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब की जनता ने इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पंजाब के हर घर में कमल खिलाने का मन बना लिया है। जनता के बीच भाजपा के प्रति बढ़ता विश्वास इस बात का प्रमाण है कि पंजाब इस बार सकारात्मक बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

Web Title: punjab aap sarkar Leaving Akali Dal and joining BJP Punjab Vigilance Bureau raids premises real estate businessman Ranjit Singh Gill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे