पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए फगवाड़ा सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा रविवार को बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद द्वारा यहां आयोजित एक रैली में की गई। आनंद, बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे हैं। शिअद और बसपा ने 2022 का चुनाव साथ लड़ने के लिए जून में गठबंधन किया था। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे के अनुसार, मायावती नीत बसपा 117 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि अन्य पर शिरोमणि अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारेगा। जसवीर सिंह को प्रत्याशी घोषित करने के अवसर पर शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, कई अकाली विधायक तथा नेता और बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार समेत वरिष्ठ नेता मौजदू थे। शिअद-बसपा की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध एक “तूफान” चलना शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस, भारतीय जनता और आम आदमी पार्टी को निराश कर दिया है और अगले साल पंजाब में शिअद-बसपा की सरकार बनेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।