इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 'कोरोना विस्फोट', 125 यात्री मिले संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: January 6, 2022 03:29 PM2022-01-06T15:29:13+5:302022-01-06T15:59:46+5:30

इटली से अमृतसर पहुंची एक फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी भरा माहौल रहा। फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे।

Punjab 125 passengers of Italy Amritsar flight tested positive for Covid 19 | इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 'कोरोना विस्फोट', 125 यात्री मिले संक्रमित

अमृतसर पहुंचे इंटरनेशनल फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले (फाइल फोटो)

Highlightsइटली से आई फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे, इसमें 125 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ के अनुसार फ्लाइट के पहुंचने पर सभी यात्रियों की कोरोना जांच की गई थी।

अमृतसर: देश में कोरोना और खासकर ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के अमृतसर में एक फ्लाइट से आए 125 यात्री संक्रमित मिले हैं। यह इंटरनेशनल चार्टेड फ्लाइट इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंची है। एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि अमृतसर पहुंचने के बाद यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 125 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे।

इतनी बड़ी संख्या में एक फ्लाइट में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर अफरातफरी का माहौल रहा। एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में यात्रियों और भीड़-भाड़ को संभालने की कोशिश करते नजर आए। 

वहीं, कई यात्री ये सवाल कर रहे हैं कि इटली में कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अमृतसर पहुंचते ही रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे हो गई। इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि इन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा या फिर किसी सेंटर पर ले जाया जाएगा।

अमृतसर में ये मामला तब सामने आया है जब देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। ताजा मामलों में ये 24 घंटे में 56 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल है। वहीं, ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित 2600 से ज्यादा मरीजों की अब तक देश में पहचान हो चुकी है।

ओमीक्रोन के एक दिन में सबसे अधिक मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है।

ओमीक्रोन स्वरूप के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए। पंजाब में अभी तक ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं।

Web Title: Punjab 125 passengers of Italy Amritsar flight tested positive for Covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे