शरद पवार के पोते युगेंद्र की तनिष्का कुलकर्णी से सगाई, पवार परिवार एकजुट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 18:11 IST2025-08-03T18:10:54+5:302025-08-03T18:11:54+5:30
वर्ष 2023 में अजित पवार के विद्रोह ने राकांपा को दो गुटों में विभाजित कर दिया था जिससे पारिवारिक संबंधों पर सवाल खड़े हो गए थे।

file photo
मुंबईः राजनीतिक मतभेदों और विवादों के बावजूद पवार परिवार रविवार को शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार की सगाई समारोह में एकजुट हुआ। यह निजी समारोह युगेंद्र पवार की मंगेतर तनिष्का कुलकर्णी के मुंबई स्थित आवास पर आयोजित किया गया। युगेंद्र उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के पुत्र हैं।
आदरणीय युवानेते श्री.युगेंद्रदादा पवार
— Yugendradada Pawar Fan Club (@YSPFanClub) August 3, 2025
: पवार कुटुंबीय पुन्हा एकत्र, युगेंद्र पवार-तनिष्का यांच्या साखरपुड्याला अजितदादा, थोरल्या पवारांची हजेरी. https://t.co/9X4A8aEQ5V…#YugendraPawar#TanishkaKulkarni#engagement@YSPOfficialTeam@YSPawarMedia@YSPawarTrendspic.twitter.com/IoihZKlJJO
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले अपने पति और दो बच्चों के साथ युगल को आशीर्वाद देने के लिए सगाई समारोह में शामिल हुए। वर्ष 2023 में अजित पवार के विद्रोह ने राकांपा को दो गुटों में विभाजित कर दिया था जिससे पारिवारिक संबंधों पर सवाल खड़े हो गए थे।
वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में युगेंद्र को अजित पवार ने बारामती सीट से हरा दिया। इससे पहले अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को सुप्रिया सुले ने लोकसभा चुनाव में हरा दिया था। सुले ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि 2023 में अजित पवार के भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद भी पवार परिवार के बीच पारिवारिक संबंध बरकरार रहेंगे। कुछ महीने पहले पवार परिवार ने पुणे में अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई समारोह में भाग लिया था।