एल्गार परिषद में भाषण देने के मामले में पुणे पुलिस ने शरजील उस्मानी का बयान दर्ज किया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 23:17 IST2021-03-11T23:17:02+5:302021-03-11T23:17:02+5:30

Pune Police records statement of Sharjeel Usmani in a speech in Elgar Parishad | एल्गार परिषद में भाषण देने के मामले में पुणे पुलिस ने शरजील उस्मानी का बयान दर्ज किया

एल्गार परिषद में भाषण देने के मामले में पुणे पुलिस ने शरजील उस्मानी का बयान दर्ज किया

पुणे, 11 मार्च महाराष्ट्र के पुणे में एल्गार परिषद सम्मेलन में भाषण देने के सिलसिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के करीब एक महीने के बाद यहां की पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उस्मानी का बयान बुधवार को रिकॉर्ड किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “ उस्मानी कल अपना बयान दर्ज कराने स्वारगेट थाने आए थे जहां उनके खिलाफ उनके भाषण को लेकर मामला दर्ज किया गया है।”

इस साल 30 जनवरी को शहर में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में उस्मानी के भाषण को लेकर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

सम्मेलन को लेखिका अरुधंति रॉय, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी जे कोलसे पाटिल और पूर्व आईपीएस अधिकारी एसएम मुशरिफ ने भी संबोधित किया था।

भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्थानीय नेता प्रदीप गावडे ने स्वारगेट थाने में उस्मानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune Police records statement of Sharjeel Usmani in a speech in Elgar Parishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे