लाइव न्यूज़ :

पुणे में दस हजार से अधिक नए केस, एक दिन में सबसे अधिक, जिला सूचना अधिकारी की मौत, स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2021 14:37 IST

विशेषज्ञों का आकलन है कि वृद्धिदर में बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले दो दिनों में जिले में नए मामलों (कोविड-19)की संख्या नौ हजार के पार हो जाएगी।।

Open in App
ठळक मुद्देजिले में जहां तक जांच का अनुपात है तो राज्य में यह सबसे अधिक है।अस्पतालों में शत प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने की घोषणा करनी पड़ेगी।पाबंदियों को लागू करने के दौरान पुलिस को आम लोगों पर लाठीचार्ज जैसे बल प्रयोग से बचाना चाहिए।

पुणे: पुणे में कोविड संक्रमितों के दस हजार से अधिक(10827) नए मामले सामने आए। किसी भी एक दिन सामने आए नए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,62,335 हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 66 लोगों की मौत भी संक्रमण से हो गई। इसे मिलाकर जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10163 हो गई है। पुणे के जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) राजेंद्र सारग की शनिवार सुबह यहां ससून जनरल अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह 54 वर्ष के थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सारग हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, सारग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सूचना कार्यालयों में सेवा दी थी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “हम कोविड के चलते राजेंद्र सारग की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, ससून अस्पताल के चिकित्सकों एवं पराचिकित्सकों की टीम ने उनकी जान बचाने की भरसक कोशिश की। यह बेहद दुख की बात है कि हमने ऐसा अधिकारी खो दिया।”

मॉल, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन अप्रैल से सात दिन के लिए रेस्तरां, बार और भोजनालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा और मॉल, सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के दौरान इन पाबंदियों को लगाने के बारे में निर्णय लिया गया। पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने कहा,‘‘ ये नयी पाबंदियां शनिवार से अगले सात दिन तक जारी रहेंगी। इसके तहत शात छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। भोजनालय, बार और रेस्तरा बंद रहेंगे लेकिन घरों में खाना मंगाने की सुविधा जारी रहेगी।’’

स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे

उन्होंने कहा,‘‘ मॉल, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे।’’ जिले में विवाह समारोह और अंतिम संस्कार को छोड़ कर किसी भी प्रकार की जनसभा पर पाबंदी रहेगी। विवाह समारोह में केवल 50 लोगों के और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के शामिल होने की मंजूरी है। कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। राव ने कहा कि पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) और शहर की सार्वजनिक परिवहन तंत्र की बसें अगले सात दिन तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज 30अप्रैल तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ केवल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और एपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों को नियमित शैक्षणिक गतिविधि जारी रखने की अनुमति होगी।’’ राव ने कहा,‘‘ ये निर्णय पिछले कुछ दिन में संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर लिए गए हैं। स्थिति गंभीर हो रही है। पिछले एक सप्ताह में जिले में संक्रमण की दर 32 प्रतिशत को पार कर गई है।’’

टॅग्स :कोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरे सरकारकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः इलेक्शन से पहले 2 लोग  उद्धव ठाकरे से भी की थी मुलाकात?, शरद पवार के बाद संजय राउत का दावा, आखिर कौन हैं वह

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई