पुडुचेरी, नौ मई पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए।
यहां स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रंगासामी की रविवार को यहां स्थित इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच की गई और वह वायरस से संक्रमित पाये गए।
प्रवक्ता ने कहा कि रंगासामी की हालत स्थिर है और उन्होंने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने का फैसला किया।
वह शाम में चेन्नई रवाना हो गए।
रंगासामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पद संभाला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।