पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत की मृत्यु

By भाषा | Updated: April 4, 2021 23:53 IST2021-04-04T23:53:59+5:302021-04-04T23:53:59+5:30

PTI senior journalist Srikanth dies | पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत की मृत्यु

पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत की मृत्यु

चेन्नई, चार अप्रैल समाचार एजेंसी पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार वी श्रीकांत की रविवार को चेन्नई में मृत्यु हो गई। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद श्रीकांत का शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके परिवार में पत्नी और बेटी है।

श्रीकांत (53) पीटीआई के चेन्नई कार्यालय में मुख्य उप-संपादक के पद पर तैनात थे। वह करीब तीन दशक से भी अधिक समय से संस्थान के साथ जुड़े हुए थे।

श्रीकांत ने कई खेल प्रतियोगिताओं को भी कवर किया था। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PTI senior journalist Srikanth dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे