लाइव न्यूज़ :

पीटीआई के फोटोग्राफर के साथ मारपीट, पुलिस ने शुरुआत में कार्रवाई से इंकार किया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में सोमवार को अज्ञात लोगों ने समाचार एजेंसी 'पीटीआई' के फोटोग्राफर रवि चौधरी और उनकी मंगेतर के साथ मारपीट की। दिल्ली से मोटरसाइकिल के जरिए यात्रा करने के दौरान यह घटना हुई।

मुरादनगर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ रवि चौधरी की शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया जोकि बोलेरो जीप में सवार थे और उनके वाहन पर ''भारत सरकार'' लिखा हुआ था।

हालांकि, बाद में अधिकारियों ने चौधरी को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक पुलिसकर्मी द्वारा प्रदर्शनकारी किसान को लाठी मारते हुए चौधरी की ली गई तस्वीर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था।

चौधरी ने कहा कि घटना गंगा नहर रोड के भीड़ भरे रास्ते पर हुई।

बोलेरो के चालक ने चौधरी के वाहन को आगे निकलने के दौरान रोका और कथित तौर पर रवि और उनकी मंगेतर के साथ गाली-गलौज की।

जब चौधरी ने इसका विरोध किया तो चालक ने कार का दरवाजा खोलकर उनका रास्ता रोक लिया।

पीटीआई के पत्रकार चौधरी ने कहा कि इसी दौरान कार से निकले तीन-चार व्यक्तियों ने उनको पीटना शुरू कर दिया जबकि कई लोग कार के अंदर ही रहे।

उन्होंने बताया कि जब वे किसी तरह बचकर मौके से भागे तो कार सवार लोगों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया।

चौधरी ने कहा कि बाद में वह गाजियाबाद पुलिस थानाक्षेत्र की मुरादनगर चौकी पर शिकायत दर्ज कराने रूके तो पुलिसकर्मियों ने उनके क्षेत्र की घटना नहीं होने की बात कहकर टाल-मटोल की।

बाद में चौधरी ने वाहन की ली गई तस्वीर को ट्वीट भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटचिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर, रिकॉर्ड 12वां खिताब झोली में डालना चाहेगी टीम इंडिया, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा मैच, वैभव सूर्यवंशी पर नजर

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें