कोविड-19 रोगियों के मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के लिए प्रोटोकॉल शुक्रवार को जारी होगा

By भाषा | Updated: April 22, 2021 22:26 IST2021-04-22T22:26:14+5:302021-04-22T22:26:14+5:30

Protocol for psychological rehabilitation of Kovid-19 patients to be released on Friday | कोविड-19 रोगियों के मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के लिए प्रोटोकॉल शुक्रवार को जारी होगा

कोविड-19 रोगियों के मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के लिए प्रोटोकॉल शुक्रवार को जारी होगा

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल कोविड-19 रोगियों की मनोवैज्ञानिक देखभाल की जरूरत को महसूस करते हुए देश के तीन प्रतिष्ठित संस्थानों ने मिलकर उनके मनोवैज्ञानिक पुनर्वास का प्रोटोकॉल तैयार किया है।

प्रोटोकॉल शुक्रवार को जारी किया जाएगा।

आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये तीन महत्वपूर्ण संस्थान हैं -- आयुष मंत्रालय का स्वायत्तशासी संस्थान सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योगा एंड नेचुरोपैथी (सीसीआरवाईएन), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निमहांस) बेंगलुरू और स्वामी विवेकानंद योगा अनुसंधान संस्थान (एस-व्यास)।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के रोगियों को उबरने में योग और नेचुरोपैथी ने प्रभाव दिखाया है। लक्षण वाले रोगियों और जिन रोगियों को सांस लेने में दिक्कत है उनका एसपीओ2 लेवल बढ़ाने में व्यायाम और ‘‘प्राणायाम’’ से फायदा मिलता है।

सीसीआरवाईएन की तरफ से किए गए अध्ययन की प्रारंभिक रिपोर्ट भी इन निष्कर्षों को सत्यापित करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protocol for psychological rehabilitation of Kovid-19 patients to be released on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे