प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब के मोगा में गेहूं लदी मालगाड़ी रोकी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:03 IST2021-02-26T16:03:37+5:302021-02-26T16:03:37+5:30

Protesting farmers stopped wheat-laden goods train in Moga, Punjab | प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब के मोगा में गेहूं लदी मालगाड़ी रोकी

प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब के मोगा में गेहूं लदी मालगाड़ी रोकी

चंडीगढ़, 26 फरवरी केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को गेहूं लदी एक मालगाड़ी रोक दी।

पुलिस ने बताया कि डागरू गांव में एक निजी अनाज गोदाम से मालगाड़ी के रवाना होने के बाद उसे डागरू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी किसान पटरियों पर बैठ गये और कहा कि वे मालगाड़ी को राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे।

भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के प्रदेश महासचिव बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि यह कदम बड़े कॉरपोरेट के खिलाफ किसानों के आंदोलन का हिस्सा है।

गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से लगी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protesting farmers stopped wheat-laden goods train in Moga, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे