गुवाहाटी, 11 अगस्त असम में गुवाहाटी हवाई अड्डे को एक निजी कंपनी को सौंपने का विरोध कर रहे असम जातीय परिषद (एजेपी) के कई सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया।
पार्टी ने बताया कि प्रदर्शनकारी लोकोप्रियो गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटिड (एएएचएल) को सौंपने के विरोध में सोमवार से हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे।
पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए प्रदर्शनकारियों को बाद में छोड़ दिया गया। एजेपी के प्रमुख एल गोगोई ने कहा कि पार्टी और राज्य के लोग यह स्वीकार नहीं कर सकते हैं कि हवाई अड्डा निजी कंपनी के हाथ में जाए और इसका नाम बदला जाए। उन्होंने कहा कि हाल में करदाताओं के रुपयों से हवाई अड्डे का नवीनकरण किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।