पुडुचेरी, 15 फरवरी सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से 16 फरवरी को आयोजित बंद वापस ले लिया गया है जिसे उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग के लिए बुलाया गया था। मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने सोमवार को यहां कहा कि विभिन्न वाणिज्य एवं व्यवसाय संगठनों के अनुरोध पर बंद वापस ले लिया गया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि संगठनों ने कहा कि इससे लोगों को असुविधा होगी जिसके बाद यह निर्णय किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘मांग मान ली गई है और प्रस्तावित बंद वापस ले लिया गया है।’’
बहरहाल, मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि आगे कब बंद आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री ने दस फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि वह ‘तुगलक दरबार’ चला रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।