उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर प्रस्तावित बंद वापस लिया गया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:02 IST2021-02-15T21:02:46+5:302021-02-15T21:02:46+5:30

Proposed bandh was withdrawn demanding removal of Lieutenant Governor Kiran Bedi | उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर प्रस्तावित बंद वापस लिया गया

उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर प्रस्तावित बंद वापस लिया गया

पुडुचेरी, 15 फरवरी सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से 16 फरवरी को आयोजित बंद वापस ले लिया गया है जिसे उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग के लिए बुलाया गया था। मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने सोमवार को यहां कहा कि विभिन्न वाणिज्य एवं व्यवसाय संगठनों के अनुरोध पर बंद वापस ले लिया गया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि संगठनों ने कहा कि इससे लोगों को असुविधा होगी जिसके बाद यह निर्णय किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मांग मान ली गई है और प्रस्तावित बंद वापस ले लिया गया है।’’

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि आगे कब बंद आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री ने दस फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि वह ‘तुगलक दरबार’ चला रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposed bandh was withdrawn demanding removal of Lieutenant Governor Kiran Bedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे