मुख्यमंत्री, विधायकों और अन्य को टीका देने के लिए केंद्र भेजा प्रस्ताव: तमिलनाडु के मंत्री ने कहा

By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:03 IST2021-02-04T18:03:53+5:302021-02-04T18:03:53+5:30

Proposal sent to Center to give vaccine to Chief Minister, MLAs and others: Tamil Nadu minister said | मुख्यमंत्री, विधायकों और अन्य को टीका देने के लिए केंद्र भेजा प्रस्ताव: तमिलनाडु के मंत्री ने कहा

मुख्यमंत्री, विधायकों और अन्य को टीका देने के लिए केंद्र भेजा प्रस्ताव: तमिलनाडु के मंत्री ने कहा

चेन्नई, चार फरवरी तमिलनाडु विधानसभा में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने संकेत दिया कि 50 साल की उम्र से ज्यादा के लाभार्थियों, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पत्रकारों को जल्दी ही कोरोना वायरस का टीका दिया जा सकता है।

सत्तारूढ़ दल के विधायक एस सेम्मलई ने पूछा था कि आम जनता और विधायकों को टीका कब लगेगा, जिसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि अब तक अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,33,000 कर्मियों को टीका लग चुका है।

उन्होंने कहा कि राज्य को कोविड-19 के टीके की 12.34 लाख खुराक मिली है और स्वास्थ्य, पुलिस तथा राजस्व कर्मियों समेत साढ़े आठ लाख से अधिक लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है।

उन्होंने कहा, “सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है ताकि 50 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पत्रकारों को टीका दिया जा सके।”

उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र की ओर से एक दो सप्ताह में जवाब आ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal sent to Center to give vaccine to Chief Minister, MLAs and others: Tamil Nadu minister said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे