आगरा में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मुख्य आरोपी की 25 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

By भाषा | Updated: June 15, 2021 20:07 IST2021-06-15T20:07:36+5:302021-06-15T20:07:36+5:30

Properties worth Rs 25 crore of main accused in Agra property dealer murder case seized | आगरा में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मुख्य आरोपी की 25 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

आगरा में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मुख्य आरोपी की 25 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

आगरा, 15 जून उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु प्रकाश रावत की 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि आगरा के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी रावत की शहीद नगर स्थित 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त किया है।

गौरतलब है कि गत 19 दिसम्बर को पचौरी की राजपुर चुंगी बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी में बाइक सवार युवक पचौरी को गोली मारते हुए दिखाई दिये थे।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी विष्णु प्रकाश रावत समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी जेल में हैं तथा आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इस हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Properties worth Rs 25 crore of main accused in Agra property dealer murder case seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे