मप्र में रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी पकड़ा गया

By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:35 IST2021-12-21T20:35:31+5:302021-12-21T20:35:31+5:30

Project officer caught taking bribe in MP | मप्र में रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी पकड़ा गया

मप्र में रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी पकड़ा गया

जबलपुर (मप्र), 21 दिसंबर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के एक परियोजना अधिकारी को पड़ोसी डिंडोरी जिले में खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के बिल पास करने के लिए एक ठेकेदार से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि ठेकेदार दिनेश कुमार सिमरिया ने डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड के संग्रामपुर स्थित आंगनवाडी केंद्रों में कोदू, कुटकी तथा नाश्ते की सप्लाई की थी, जिसका बिल 1.41 लाख रुपये था।

उन्होंने कहा कि इस बिल को पास करने की एवज में परियोजना अधिकारी भलावी उससे 20,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त में की थी।

साहू ने बताया कि मंगलवार की सुबह शहपुरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित किराये के मकान में भलावी इस ठेकेदार से यह रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वापनिल दास की टीम ने उसको रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने भलावी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Project officer caught taking bribe in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे