गोरखपुर (उप्र), चार अगस्त महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के तूतीबाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को जमुई कला गांव के एक गोदाम से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करीब 686 करोड़ रूपये की प्रतिबंधित नशीली दवायें बरामद की गयीं ।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता और एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तूतीबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुई कला गांव में रमेश कुमार गुप्ता के गोदाम से 686 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवायें बरामद की गयी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 55 वर्षीय रमेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपी गोविंद गुप्ता की तलाश की जा रही है।
प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल भेजने के लिए गोदाम में रखा गया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, कॉपीराइट एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस ने 104 इंजेक्शन, 18782 सिरप की बोतलें, 313384 कैप्सूल, 124897 टैबलेट और 134460 मुद्रित लेबल (पुराना लेबल निकाल कर अधिक मूल्य का लेबल चस्पा करने के लिये) बरामद किए हैं ।
जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा, “जिले में अवैध ड्रग्स के व्यापार के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता है और पूरी टीम ने सराहनीय काम किया है। जांच के दौरान पता चला कि गिरोह नेपाल में ड्रग्स भेजता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की बरामदगी से पता चलता हैं कि कि भारत-नेपाल सीमा पर कई वर्षों से नशीली दवाओं का धंधा चल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।